दाखा से शिअद प्रत्याशी मनप्रीत एयाली ने भरा नामांकन

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 06:19 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब की दाखा विधानसभा से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रत्याशी मनप्रीत सिंह एयाली ने आज अपना नामांकन भरा। दाखा समेत पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्तूबर को होने वाला है। बाद में यूथ अकाली दल के प्रधान बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि हर मोर्चे पर विफल पंजाब सरकार अपनी नाकामियों से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए समाज को बांटने का काम कर रही है। 

उन्होंने दाखा से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन संदीप संधू को ‘बाहरी‘ करार दिया और कहा कि उन्हें सिर्फ ऐसी में बैठक काम करना आता है तथा हलके के बारे में कुछ पता नहीं है। इस अवसर पर एयाली ने दावा किया कि विधायक रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में बहुत काम किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News