जालंधर की सियासत में बड़ी हलचल, SAD प्रत्याशी सुरजीत कौर ने लिया U-Turn
punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 09:44 PM (IST)

जालंधर : जालंधर उपचुनाव में अकाली दल की प्रत्याशी सुरजीत कौर एक बड़ा यू टर्न लेकर सियासत में हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि जालंधर उपचुनाव में SAD के बागी धड़े की प्रत्याशी सुरजीत कौर ने यू टर्न ले लिया है तथा आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर एक बार फिर से अकाली दल के बागी धड़े में शामिल हो गई हैं।
बता दें कि सुरजीत कौर आज दोपहर को ही आप में शामिल हुई थी, लेकिन शाम होते-होते उन्होंने एक बड़ा यू टर्न लेकर जालंधर की सियासत में हलचल मचा दी है तथा एक बार फिर से अकाली दल के बागी धड़े के साथ खड़ी हो गई हैं।