शिअद का आरोप: कांग्रेस ढींडसा व उनके पुत्र का ‘प्यादों' के रूप में कर रही इस्तेमाल

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 08:44 PM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सोमवार को कहा कि पार्टी के निलंबित सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा और उनके पुत्र परमिंदर सिंह ढींडसा का पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरेंद्र सिंह द्वारा ‘‘प्यादों'' के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि पार्टी को कमजोर किया जा सके। शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने वाले ढींडसा को "पार्टी विरोधी गतिविधियों" को लेकर शनिवार को निलंबित कर दिया गया था। 

पंजाब के तीन मंत्रियों ने अकाली दल नेतृत्व की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी बादल परिवार की व्यक्तिगत जागीर बन गई है। शिअद नेताओं बलविंदर सिंह भुंडर और प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने दावा किया कि ढींडसा का समर्थन करने वाले कांग्रेस नेता सुनियोजित साजिश के तहत काम कर रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि लेकिन उनकी साजिश सामने आ गई है। अकाली नेताओं ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख सुखबीर बादल के साथ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News