सुल्तानपुर लोधी को ‘व्हाइट सिटी’ बनाने की सेवा करेगा शिअद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 11:31 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर पवित्र तथा ऐतिहासिक नगर सुल्तानपुर लोधी को ‘व्हाइट सिटी’ बनाने की सेवा शिरोमणि अकाली दल द्वारा करने का निर्णय लिया गया है।

इस शुभ कार्य का आरंभ शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल 5 सितम्बर को सुबह 10 बजे गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में अरदास के बाद करेंगे। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोङ्क्षबद सिंह लौंगोवाल समेत शिरोमणि अकाली दल की समूची जत्थेबंदी के अलावा अन्य धार्मिक तथा सामाजिक शख्सियतें, जिला जत्थेदार, विधायक, पूर्व विधायक तथा एस.जी.पी.सी. के मैंबर भाग लेंगे।  

पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि जिस तरह 1999 के खालसा पंथ के 300 साला सृजना दिवस के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब को दूधिया रंग से रंगा गया था, उसी तरह सुल्तानपुर लोधी में शताब्दी समागमों के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल ने यह सेवा करने का निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News