चंगालीवाला कांड: परिवार को 8.5 लाख का मुआवजा: मंत्री धर्मसोत

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 09:46 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के संगरूर जिले के गाव चंगालीवाल में एक दलित युवक की मारपीट के बाद मौत के मामले में पीड़ित परिवार को साढ़े आठ लाख रुपए का मुआवजा, एक सदस्य को पांच हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। यह घोषणा आज कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने पीजीआई, चंडीगढ़ में पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात के बाद की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी इस घटना पर गहरा दुख जाहिर करते हुए उच्च अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। 

धर्मसोत ने पीड़ित परिवार को पंजाब सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि एस.सी/एस.टी एक्ट के अंतर्गत पीड़ित परिवार को 8.15 लाख रुपए की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक पारिवारिक सदस्य को पांच हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए भी जल्द ही उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस बेहद घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News