सैफ अली खान ने किया सिख कक्कारों का अपमान: SGPC

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 10:11 PM (IST)

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कहा है कि अभिनेता सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स सीजन-2 के एक द्दश्य में सिख कक्कारे (कड़ा) का अपमान किया है। एसजीपीसी के सचिव डॉ रूप सिंह ने मंगलवार को कहा कि नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स सीज़न-2 के एक द्दश्य में सैफ अली खान समुद्र में अपने हाथ में पहना हुआ कड़ा उतार कर फेंकते हुए नज़र आ रहे हैं जो सिख भावनाओं का अपमान है। सीरीज में सैफ अली खाल ने एक सिख व्यक्ति का किरदार निभाया है। 

डाॅ. रूप सिंह ने कहा कि सिख धर्म में कक्कारों का बड़ा महत्व है और किसी को भी सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की इजाज़त नहीं दी जा सकती। उन्होने कहा कि किसी भी फिल्म, नाटक या वेब सीरीज आदि के अदाकार, पेशकार, लेखक और निर्देशक को किसी भी धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए। यदि किसी पात्र को एक सिख के तौर पर दिखाया जाता है तो सिख सिद्धांतों, सिख इतिहास और सिख परंपराओं के मद्देनजर ही उसे दिखाना चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि इस विवादित द्दश्य को तुरंत हटाया जाए अन्यथा एसजीपीसी की ओर से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News