पंजाब में Samay Raina और Ranveer Allahbadia के खिलाफ Action, उठाया जा रहा ये कदम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 06:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क : समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सामाजिक मूल्यों में आ रही गिरावट से चिंतित प्रो. पंडित राव धरनेवर की शिकायत पर पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक चिट्ठी के जरिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया को तलब करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।  

चंडीगढ़ के सेक्टर 46 स्थित पोस्टग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज में सहायक प्रोफेसर पंडित राव धरनेवर द्वारा दायर की गई शिकायत के बाद ये चिट्ठी लिखी गई है। इसमें 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में अभद्र भाषा का प्रयोग, सांस्कृतिक गिरावट और बच्चों की नैतिकता पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों का उल्लेख किया गया है। चिट्ठी में समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया को तलब करने व उचित कार्रवाई करने की भी सिफारिश की गई है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पंजाब राज्य बाल अधिकार आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर ओटीटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड की जा रही सामग्री को लेकर सख्त नीति, दिशानिर्देश या कानून बनाने को कहा है। 

इस पत्र में बाल संरक्षण अधिनियम के अनुसार ओ.टी.टी. सामग्री की निगरानी को मजबूक करने के लिए कानूनी उपाय या संशोधन लागू करने की सिफारिश की गई है। युवाओं के दिमाग पर डिजिटल सामग्री के गहन प्रभाव को देखते हुए, आयोग ने मंत्रालय को इस चिंता को दूर करने के लिए उचित और तत्काल कार्रवाई करने की सिफारिश की है, ताकि बच्चों और आम जनता के लिए एक सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म सुनिश्चित किया जा सके। पत्र में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 को सख्ती से लागू करने की भी मांग की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News