पाकिस्तान के कब्जे में भारत की ये ट्रेन, कई सालों से घर वापसी का कर रही इंतजार

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 02:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस पिछले 5 सालों से बंद है। आपको बता दें कि यह ट्रेन पिछले पांच सालों से पाकिस्तान के वाघा रेलवे स्टेशन पर वापसी का इंतजार कर रही है। आपको बता दें कि इस ट्रेन को आर्टिकल 370 हटने के बाद से रद्द कर दिया गया था। यह ट्रेन हर गुरुवार और सोमवार को अटारी (भारत) और लाहौर (पाकिस्तान) के बीच 29 किलोमीटर का सफर पूरा करती थी। 

समझौता एक्सप्रेस के परिचलन को बंद हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इसके बाद भी इस ट्रेन की 11 बोगियां पाकिस्तान के वाघा स्टेशन पर खड़ी हैं। भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा ट्रेन की बोगियों को पाकिस्तान से वापिस लाने के लिए 4 बार पत्र पाकिस्तान भेजे गए है पर फिर भी ये कोच वाघा रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं। इसे लेकर वाघा रेलवे स्टेशन के मैनेजर का कहना है कि उन्होंने भारत को अपना इंजन भेजकर कोच ले जाने के लिए कहा है पर उसका कोई जवाब नहीं आया। वहीं  भारतीय रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोच को भारत भेजना पाकिस्तानी की जिम्मेदारी है क्योंकि एक समझौते के अनुसार भारतीय कोच पाकिस्तानी इंजन के साथ गया था।       

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News