करतारपुर कॉरिडोर खुलने के दावे से पलटे सांपला
11/21/2020 2:09:11 PM

गुरदासपुर: भारत सरकार की ओर से करतारपुर कॉरिडोर फिर खोलने के दावे से विजय सांपला पलट गए हैं। जानकारी के अनुसार विजय सांपला ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व पर 27 नवंबर को दोबारा खुलेगा लेकिन अब वो इस बात से पलट गए हैं।
सांपला ने दोबारा ट्विटर पर लिखा कि यह ट्वीट उन्होंने किया था लेकिन विदेश मंत्रालय के साथ बात करने के बाद उन्हें पता चला है कि गुरु नानक नाम लेवा संगतों का जत्था 27 को जाएगा जो 1 तारीख को भारत वापस आ जाएगा।