आखिर कैसे बनेंगे लोगों के ''आशियाने'', पंजाब में दोगुने हुए रेत-बजरी के रेट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 11:54 AM (IST)

पंजाब डैस्क: बरसात के मौसम के कारण पिछले 2 महीने से पंजाब में इस समय माइनिंग बंद है, जिसके चलते रेत बजरी के दाम आसमान छू रहे हैं। इस कारण आम लोगों को अपने आशियाने बनाने में भारी मुश्कलें आ रही हैं। हाल यह है कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए रेत कारोबारी सुबह तड़कसार या रात के समय लोगों के घरों में निर्माण स्थलों तक रेता बजरी पहुंचा रहे हैं। रेत की कमी के कारण कई बिल्डिंग प्रोजेक्ट अब बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। जिले में इस समय सफेद रेता 12 रुपए की बजाए 35 से 40 रुपए प्रति फुट, मोटा रेता 35 रुपए की बजाए 50 से 55 रुपए प्रति फुट बाजार में खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए हाईकोर्ट ने गुरदासपुर एवं पठानकोट में माइनिंग पर रोक लगा दी है, जिससे लोगों को रेत-बजरी मिलने में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

जो ट्रांसपोर्टर हिमाचल एवं जे.एंड के. से रेत-बजरी लाकर राज्य में सप्लाई कर रहे हैं, अब उन पर भी पंजाब सरकार ने नया आदेश जारी करके दूसरे राज्यों से आने वाली रेत-बजरी पर 7 रुपए प्रति फुट टैक्स थोप दिया है। इससे ट्रांसपोर्टरों को राज्य में आते ही 7000 तक का एंट्री टैक्स चुकाना पड़ रहा है। इसके कारण 200 फुट की ट्राली का दाम 7000 तक पहुंच गया है जबकि पहले इससे आधे दाम में एक ट्राली का रेट मिल रहा था। अगर घर बनाने की बात करें तो रेत-बजरी इतनी महंगी हो गई है कि एक 100 गज के मकान को बनाने के लिए करीब 25 लाख रुपए खर्च हो जाएंगे।

पंजाब में टैक्स से दूसरे कारोबार होंगे प्रभावित

वहीं यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या जे.एंड के. और हिमाचल प्रदेश देश का हिस्सा नहीं हैं जो यहां से माल लेकर आने पर उन्हें अलग से टैक्स देना पड़ेगा जबकि हर कारोबारी जी.एस.टी. अदा कर रहा है और ‘एक देश एक जी.एस.टी.’ का हमेशा नारा दिया जाता है लेकिन सरकार की नीतियां इसके विपरीत चल रही हैं। वहीं पंजाब सरकार के इस आदेश से लोगों को रेत-बजरी महंगी उपलब्ध हो रही है क्योंकि जो रेट-बजरी 5 से 9 रुपए फुट मिलती थी, आज उसके दाम 45 से 50 रुपए फुट पहुंच चुके हैं। अगर पंजाब सरकार ऐसे टैक्स लागू करेगी तो दूसरे राज्य भी वहां पंजाब से आने वाली विभिन्न चीजों की सप्लाई पर टैक्स लागू करेंगे। उदाहरण के तौर पर पंजाब से काफी तादाद में ईंटें जे.एंड के. से सप्लाई होती हैं, अगर ऐसा टैक्स जे.एंड के. सरकार भी शुरू कर दे तो और भी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। 

महंगे हुए रेत-बजरी के कारण समय पर प्रोजैक्ट पूरा करना बड़ी चुनौती

बिल्डिंग बनाने के कारोबार से जुड़े बिल्डरों के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती का समय है। पहले ही कोविड के दौरान नकदी संकट के चलते कंस्ट्रशन प्रोजैक्ट रुक गए थे और अब जब काम पटरी पर लौटने लगा हैं तो रेता और बजरी के दाम आसमान को छू रहे हैं। इसे लेकर सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए, ताकि इस सैक्टर को राहत मिले। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News