Golden Temple आने वाली संगत को अब मिलेगी शुगर फ्री चाय

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 03:24 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): गुरू घर में आने वाली संगत को अब शुगर फ्री चाय भी मिलेगी। देश भर में बढ़ती शुगर की समस्या के चलते एस.जी.पी.सी. ने इस विशेष लंगर को तैयार करना शुरू कर दिया है। आज के गलत खाने-पीने के कारण ज्यादातर लोग शुगर के मरीज हो गए हैं, जिस कारण वह मीठी चाय पीने से परहेज करते हैं। इसलिए ज्यादातर संगत गुरू नगरी की चाय का स्वाद नहीं ले पाती, परन्तु अब यहां शुगर फ्री का विशेष प्रबंध किया गया है। इसके लिए एक अलग टीम तैयार की गई और इसके बर्तन भी अलग रखे गए हैं। 

Image result for दरबार साहिब में चाय पीते लोग

जानकारी देते श्री दरबार साहिब के मैनेजर ने बताया कि संगत के लिए लंगर में 24 घंटे चाय दी जाती है। ऐसे में शुगर के मरीजों की मांग थी कि लंगर में शुगर फ्री चाय भी दी जाए। संगत की मांग के मद्देनजर अब शुगर फ्री चाय का भी यहं प्रबंध किया गया है जिससे हर कोई इसका स्वाद ले सकेंगे। 

PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News