संगरूर लोकसभा उप चुनावः CM मान की मौजूदगी में AAP उम्मीदवार ने भरा नामांकन
punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 04:54 PM (IST)

लुधियाना/संगरूर (विक्की): आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह ने संगरूर लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन भर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे।
बता दें कि भगवंत मान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई संगरूर लोक सभा सीट पर 23 जून को उप चुनाव होने जा रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने संगरूर से जिला इंचार्ज गुरमेल सिंह को इस सीट का उम्मीदवार घोषित करते हुए शुभकामनाएं दी थी।