सरदार इकबाल सिंह आहलूवालिया चुने गए नए प्रांत संघचालक

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 08:02 PM (IST)

जालंधर (मृदुल): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंजाब प्रांत ने चंडीगढ़ में जिला कार्यकारिणी, विभाग कार्यकारिणी एवं प्रांत कार्यकारिणी तथा चुने हुए शाखा प्रतिनिधियों की एक बैठक में अपनी तीन वर्षिय चुनाव प्रक्रिया संपूर्ण की। इस अवसर पर संघ के प्रांत संघचालक सरदार बृजभूषण सिंह बेदी ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया। 1947 से लेकर सबसे लंबे समय तक संघ के पंजाब प्रांत संघचालक रहे 90 वर्षीय सरदार बृजभूषण सिंह बेदी ने स्वयंसेवकों को आग्रह किया कि मैं पिछले 26 वर्षों से लगातार प्रांत संघचालक का दायित्व निभाते आ रहा हूं तथा अब चाहता हूं कि अब दायित्व को किसी कम आयु के योग्य व्यक्ति के हाथों में दे देना चाहिए जो पूरे प्रांत का प्रवास करने में भी सक्षम हो।

इसी विषय को आगे बढ़ाते हुए सरदार बृजभूषण सिंह बेदी ने वर्तमान में पंजाब प्रांत के सह प्रांत संघचालक सरदार इकबाल सिंह का नाम प्रांत संघचालक के दायित्व हेतु प्रस्तावित किया, जिसे पठानकोट विभाग के नवनिर्वाचित संघचालक रमेश ने तथा जालंधर विभाग के नवनिर्वाचित संचालक नरेंद्र जैन तथा नवनिर्वाचित अखिल भारतीय शाखा प्रतिनिधि डॉ. वीरेंद्र गर्ग ने अनुमोदित किया। सभागार में उपस्थित जिला कार्यकारिणी सदस्यों, विभाग कार्यकारिणी सदस्यों, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्यों तथा नवनिर्वाचित अखिल भारतीय प्रतिनिधियों के निर्वाचक मंडल ने इस प्रस्ताव तथा इसके अनुमोदन को ध्वनि मत से मंजूरी दी तथा निवर्तमान प्रांत संघचालक सरदार बृजभूषण सिंह बेदी द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी डॉ. करुणेश गुप्ता ने सरदार इकबाल सिंह जी को नए प्रांत संघचालक के नाते निर्वाचित घोषित कर दिया।

सरदार इकबाल सिंह 1963 से संघ के सक्रिय स्वयं सेवक हैं तथा एफसीआई से सेवानिवृत्त है इससे पहले संघ के अनेक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। इस अवसर पर अपनी कार्यकारिणी नियुक्त करते हुए सरदार इकबाल सिंह जी ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. रजनीश अरोड़ा को पंजाब प्रांत का सह प्रांत संघचालक नियुक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News