जालंधर में कोरोना का कहर जारी, Students व 1 साल की बच्ची सहित इतने नए केस

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 03:52 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार से डी.सी. ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। जिले में शनिवार को कोरोना से 3 की मौत जबकि 178 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजिटिव रोगियों में 1 साल की बच्ची सहित स्कूल स्टूडेंट्स शामिल है। आज आए पॉजिटिव रोगियों में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) फिल्लौर, सरकारी स्कूल लंबा पिंड, सरकारी स्कूल भार्गव कैंप, सरकारी स्कूल बस्ती शेख, सरकारी स्कूल कोट बादल खां, सराकारी स्कूल ताजपुर, खरला किंगरा के एक परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 1 वर्ष की बच्ची भी शामिल है।  


पॉजिटिव आने वाले विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या देखकर डर गया प्रशासन!
पिछले कुछ दिनों से जिले में जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हो रही है उनमें अलग-अलग स्कूलों के अधिकांश विद्यार्थी ही शामिल पाए गए हैं। इसका मुख्य कारण यह था कि स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अलग-अलग स्कूलों में जाकर धड़ाधड़ विद्यार्थियों एवं स्टाफ के सैंपल लेने शुरू कर दिए जिसका नतीजा यह निकला कि कोरोना पॉजिटिव केस एकदम से सामने आने लगे। पॉजिटिव आने वाले विद्यार्थियों की एकाएक बढ़ती हुई संख्या ने शायद प्रशासन को परेशानी में डाल दिया और स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में सैंपल लेने बंद कर दिए। शुक्रवार व शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोनावायरस की पुष्टि के लिए जो सैंपल किए गए हैं उनमें स्कूलों के बच्चों के सैंपल नामात्र हैं। इस बात को देखते हुए लगता है की पॉजिटिव आने वाले विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या देखकर प्रशासनिक अधिकारी शायद डर गए हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News