Punjab: शहर के महंगे School का बड़ा घोटाला, लगे गंभीर आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 05:11 PM (IST)
गोनियाना मंडी: जिले के सबसे महंगे स्कूल पर गंभीर आरोप लगे हैं कि स्कूल ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक पढ़ रहे 1500 से अधिक बच्चों से एक साथ 950 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से एनुअल फंक्शन के नाम पर बिना रसीद पैसा वसूला है। स्कूल प्रबंधन की यह हरकत न केवल माता-पिता की जेब पर डकैती के बराबर है, बल्कि यह सीधी टैक्स चोरी भी है, क्योंकि स्कूल मैनेजमेंट ने इस रकम को किसी भी रजिस्टर्ड खाते में नहीं दिखाया और न ही किसी अभिभावक को वैध रसीद जारी की।
जानकारी के अनुसार नर्सरी से पांचवीं तक कुल बच्चों की संख्या लगभग 1500 से अधिक है, जिसकी वजह से स्कूल ने लाखों रुपये बिना किसी हिसाब-किताब के इकट्ठे कर लिए। इन पैसों के बारे में न तो कोई स्पष्ट जानकारी दी गई और न ही यह बताया गया कि इस राशि को कहां खर्च किया जाएगा। अभिभावकों के मुताबिक यह पहली बार नहीं हो रहा। स्कूल सालों से कभी फंक्शन, कभी यूनिफ़ॉर्म, कभी लेट फीस, तो कभी अलग-अलग फॉर्म के नाम पर बच्चों से लगातार पैसे वसूलता आ रहा है। अभिभावकों का आरोप है कि हर बार नया बहाना बनाकर पैसे लिए जाते हैं, लेकिन किसी भी भुगतान की रसीद नहीं दी जाती।
कई अभिभावकों ने खुलकर कहा कि जो स्कूल खुद को इलाके का सबसे बड़ा और मॉडर्न स्कूल बताता है, वही सुनियोजित तरीके से उनके बच्चों को लूटने में लगा है। आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट अभिभावकों को धमकाता भी है कि यदि फीस या नए लगाए गए चार्ज जमा नहीं किए तो बच्चे की रोल नंबर स्लिप, रिजल्ट या होमवर्क ऐप बंद कर दिया जाएगा। अभिभावकों ने यह भी बताया कि स्कूल कभी बस फीस बढ़ा देता है, कभी अपनी ही दुकान से किताबें–कॉपियां खरीदने का दबाव बनाता है, और अगर कोई विरोध करे तो उसके बच्चे को निशाना बनाकर परेशान किया जाता है। लोगों ने साफ कहा कि यह स्कूल शिक्षा के नाम पर खुली लूट कर रहा है और सरकार को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

