केंद्र सरकार ने पंजाबियों को दी Good News, बड़ा सपना होने जा रहा पूरा...

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 11:26 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में अपना घर बनाने का सपना देखने वाले लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत घर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने 3 साल बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का पोर्टल खोल दिया है, तो अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द ही अपना आवेदन जमा कर दें।

इस पोर्टल के खुलते ही राज्य में आवेदनों की बाढ़ आ गई। एक सप्ताह के भीतर 11 हजार लोगों ने आवेदन किया है। आवेदनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना के तहत घर बनाने का लक्ष्य भी बढ़ा दिया है। अब अढ़ाई लाख की जगह 3 लाख मकानों का लक्ष्य रखा गया है।

जानिए क्या है पूरा प्लान
इस योजना के तहत लाभार्थी को 2 कमरे, एक बाथरूम और एक किचन बनाने के लिए पैसा दिया जाता है। इस लिहाज से राज्य सरकार ने अपना हिस्सा 25 हजार रुपए बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है।  केंद्र सरकार पहले की तरह 1.5 लाख रुपये देगी। इसी तरह राज्य सरकार ने योजना के लिए अपने हिस्से की राशि सब्सिडी राशि भी 75 हजार से 1 लाख रुपये तक बढ़ा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News