पंजाब में बच्चों से भरी School Bus हादसे का शिकार, देखें मौके की तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 02:06 PM (IST)
अजनालाः यहां के गांव रजियां से स्कूली बस के खेतों में पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में बच्चों सहित महिला टीचर घायल हो गई। गनीमत यह रही कि जानी नुक्सान से बचाव रहा।
जानकारी के अनुसार गांव रजियां से बस विद्यार्थियों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी।गांव वासियों का कहना है कि भारी बारिश होने के कारण बस का टायर स्लिप हो गया और सामने से आ रही बस को रास्ता देने के चक्कर में पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि बच्चों को बस से बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया , जहां उनका इलाज चल रहा है।