School Holidays: पंजाब के Schools में एक साथ 3 छुट्टियां, जानें कब-कब...
punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 11:11 AM (IST)
जालंधरः छुट्टियों के लिहाज से पंजाब के लोगों के लिए बेहद खास है क्योंकि इन दिनों में लगातार 3 छुट्टियां आ रही हैं। अगस्त महीने का यह लॉन्ग वीकेंड 24 अगस्त, शनिवार से शुरू होगा।
सोशल मीडिया पर अगस्त के लंबे वीकेंड और छुट्टियों की लिस्ट भी ट्रेंड कर रही है। 24 अगस्त को शनिवार है, महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों और कई स्कूलों में छुट्टी रहेगी जबकि अन्य सरकारी कार्यालय भी शनिवार को लगभग बंद रहते हैं। इसके बाद 25 अगस्त को रविवार है। इस दिन वैसे भी सार्वजनिक छुट्टी रहती है।
इसके अलावा 26 तारीख सोमवार को पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है, यह त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तरों में छुट्टी रहती है। ऐसे में 24, 25 और 26 अगस्त को आने वाली लगातार तीन छुट्टियों का आनंद लिया जा सकता है या यात्रा का घूमने का प्रोग्राम बनाया जा सकता है।