School Holidays: अब फिर स्कूलों में हुआ छुट्टियों का ऐलान, पढ़ें पूरी Detail..
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 03:26 PM (IST)

गुरदासपुरः जिला गुरदासपुर में रावी दरिया के पार वाले इलाकों के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के आदेशों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी और संबंधित स्कूलों के प्रमुखों को छुट्टियों के संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है।
जारी हुए पत्र में उज्ज दरिया के पास लगते इलाके डेरा बाबा नानक सब डिवीजन धर्मकोट पतन, डाला, गुरचक्क, तलवंडी हिंदूआं और मकोड़ा पतन के स्कूलों में छुट्टिया की गई है। हालांकि पत्र में स्कूलों में हुई छुट्टियों के बारे किसी निश्चित समय का जिक्र नहीं है। लेकिन इसमें लिखा गया है कि रावी उज्ज दरिया से ज्यादा पानी आने के कारण स्कूलों की स्थिति ठीक होने तक छुट्टियां रहेंगी।
बता दें कि पहाड़ी इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नहरों और दरियाओं में पानी का स्तर बढ़ गया है। इसके तहत आज सुबह एक बार फिर उज्ज दरिया से करीब 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और गुरदासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।