खुशखबरी : पंजाब में इन छात्रों को हर महीने मिलेंगे 500 रुपए, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 06:04 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में स्कूली छात्रों के लिए एक छात्रृवत्ति योजना शुरू होने जा रही है, जिसके तहत 6वीं से 9वीं कक्षा तक के छात्रों को हर महीने 500 रुपए दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि डाक विभाग की तरफ से दीन दयाल स्पर्श योजना एक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत 6वीं से 9वीं कक्षा तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति पाने का मौका मिलेगा।

जानकारी अनुसार डाक विभाग की तरफ से उक्त योजना के तहत मेधा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी स्कूलों के छात्र भाग ले सकेंगे। यह परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसमें डाक विभाग और डाकट टिकट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को एक साल तक हर महीने 500 रुपए छात्रृवत्ति के रूप में दिए जाएंगे। वहीं इस योजना को लेकर डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा की ओर से राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं केंद्रीय डाक विभाग की इस योजना का लाभ लाने के लिए स्टूडैंट्स को प्रोत्साहित किया जाए। स्टूडैंट्स इस योजना में भाग लेने के लिए फार्म भरवा कर अपने नजदीकी डाककर में जमा करवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News