कैमरे में कैद हुई School Students की शर्मनाक हरकत , वायरल हो रहा Video
punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 08:51 AM (IST)

लुधियाना: थाना दुगरी के इलाके दुगरी फेस-2 में पक्खोवाल रोड स्थित एक प्रमुख स्कूल के छात्रों का आपस में झगड़ा हो गया। इसमें एक पक्ष के छात्रों ने दूसरे पक्ष के छात्र पर हमला कर उसकी पगड़ी उतार दी। इस घटना की पूरी वीडियो वायरल हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी नाबालिग हैं और एक-दूसरे को घूरने के आरोप लगाकर आपस में बहस करने लग पड़े जिसके बाद एक दूसरे पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पास स्थित एक दुकान में भी तोड़फोड़ करने के साथ-साथ बाहर पड़े टेबल उठाकर एक-दूसरे पर फैंकने शुरू कर दिए। दुकान मालिक ने भी इस बात को लेकर रोष जाहिर करते हुए पुलिस को सख्त एक्शन लेने की मांग की।