स्कूल जा रही टीचर को बस ने कुचला, चंद मिनटों में थम गई सांसे
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 04:25 PM (IST)

मोगा : मोगा में एक दर्दनाक हादसे में स्कूल टीचर की मौत होने की खबर सामने आई है। यह हादसा बस स्टेड नजदीक हुआ। मृतक की पहचान भूवती के रूप में हुई है, जो कि एक प्राईवेट स्कूल टीचर थी। जब यह हादसा हुआ उस समय भूवती स्कूल जा रही थी। इस दौरान मोगा बस स्टेंड नजदीक प्राईवेट कंपनी की एक बस का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण अध्यापक उसकी चपेट में आ गई तो उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह सुबह करीब 7 बजे यहां से जा रहा था कि एक निजी बस अपना संतुलन खो बैठी और सबसे पहले बस की टक्कर, जिसमें प्रत्यक्षदर्शी सवार थे, के साथ हुई फिर टीचर बस की चपेट में आ गए। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राईवर को काबू किया। अधिकारी ने कहा कि यह घटना बस की ब्रेक फेल के कारण हुई है, जिसमें करीब 32-33 वर्षीय अध्यापक की मौत हो गई। पुलिस द्वारा इस मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

दोस्त ने दोस्त की हत्या कर नहर में फैंका शव, 12 दिन बाद बरामद हुई लाश

कांगड़ा जिले के स्कूलों में 52 JBT अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति

Astro Tips for cutting nails: इस दिन नाखून कांटना होता है बहुत शुभ, बना रहता है Good luck

आज से Bokaro और Hazaribagh के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे BJP प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई