पंजाब में School Teacher ने  Students को बेरहमी से पीटा, मचा बवाल

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 02:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के जिला नवांशहर के स्कूल के बाहर उस समय हंगामा हो गया जब एक टीचर ने 5वीं के 2 छात्रों को बेरहमी से पीट डाला। बताया जा रहा है कि टीचर ने बच्चों को कई थप्पड़ मारे, जिससे उनमें डर और तनाव का माहौल बन गया।

PunjabKesari

घटना के बाद बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।

स्कूल प्रिंसिपल ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षक को कारण बताओ नोटिस (शोकॉज नोटिस) जारी कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। प्रिंसिपल का कहना है कि दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों में इस तरह की घटनाएं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती हैं और ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News