Punjab: छात्र की अभद्र टिप्पणी पर भड़का मामला! Teacher पर लिया ये सख्त Action
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 04:46 PM (IST)
साहनेवाल कुहाड़ा (जागरूप) : लुधियाना में छात्रा से मारपीट के मामले में शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई की सूचना मिली है। साहनेवाल थाना अंतर्गत टिब्बा नहर से लुधियाना जाने वाली सड़क पर स्थित एक नामी स्कूल की शिक्षका द्वारा 7वीं कक्षा के छात्र मारपीट की, जिसके बाद पीड़ित छात्र के अभिभावकों ने स्कूल प्रिंसिपल और पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इसके बाद प्रिंसिपल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षका को सस्पेंड कर दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित बच्चे के पिता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उनका बच्चा एक नामी स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता है। 17 जनवरी को जब वह अपने बच्चे को स्कूल से लेकर आए तो बच्चे ने बताया कि स्कूल के एक शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की है। इसीलिए उसके दांत दुख रहे हैं। उस दिन स्कूल में छुट्टी होने के कारण वे अपने बच्चे को घर ले आए। घर लौटने पर बच्चे को खाने में भी दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद बच्चे को चेकअप के लिए डेंटिस्ट के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चे का एक्स-रे करके इलाज शुरू किया।
बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि कई दिन बीत जाने के बाद भी बच्चा अभी भी दहशत में है। बच्चे ने उन्हें बताया कि शिक्षका ने उसे बुरी तरह पीटा है। उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल दीपा को इसकी शिकायत की और शिक्षका को सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षका और बच्चे के माता-पिता को आमने-सामने बैठाया गया, जहां शिक्षका ने उन्हें बताया कि बच्चे ने कक्षा में दूसरे बच्चे के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उस समय कक्षा में लड़कियां भी थीं, इसलिए उन्होंने बच्चे को थप्पड़ मार दिया वो भी केवल एक बार मारा। इस संबंध में साहनेवाल थाने के प्रमुख इंस्पेक्टर जगदेव सिंह धालीवाल ने बताया कि उन्हें बच्चे के माता-पिता की ओर से शिकायत मिली है, लेकिन फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है। जब भी रिपोर्ट आएगी, उसके बाद आरोपी शिक्षका के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here