पंजाब में School Van के साथ बड़ा हादसा, मौके पर मची चीख पुकार
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 07:52 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : विधानसभा हल्का दीनानगर के सरहदी कस्बा दोरांगला के पास गांव संघोर में दीनानगर से दोरांगला जा रही एक निजी स्कूल की वैन बेकाबू होकर अचानक एक घर की दीवार से टकराकर दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान को काफी नुकसान हुआ। हादसे के समय स्कूल वैन में केवल एक ही बच्चा सवार था, जो स्कूल से छुट्टी के बाद घर वापस जा रहा था।
दुकान मालिक ने बताया कि वैन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। पहले वैन उनके घर की दीवार से टकराई और फिर दुकान के शटर से जा टकराई। इस वजह से दुकान को काफी नुकसान हुआ। घटनास्थल पर मौजूद एक युवक ने बताया कि वैन में बैठे बच्चे को हादसे के बाद वैन का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। बच्चे को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि, वैन को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है।