रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करने वाली 144 फर्मों पर शिकंजा, लगाया करोड़ों का जुर्माना
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 02:10 PM (IST)

जालंधर: आए दिन शहर में कोई न कोई फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में एक हैरानीजनक मामला भी सामने आया है। फर्जी दस्तावेजों को आधार बनाकर 144 फर्में बनाई गई थी। सभी फर्में एक ही मोबाइल नंबर से चल रही थी। जानकारी के अनुसार दस्तावेजों में फर्जी तौर पर रेडीमेड कपड़ों की खरीदो-फरोख्त दिखाई गई है। ये बोगस फर्में एक-दूसरे के नाम पर बिल काटने का फर्जीवाडा चला रही थी। जब उक्त मामले में जांच-पड़ताल की गई और हर एंगल से खंगाला गया तो सारा सच सामने आया जिसके चलते फर्मों पर 3.65 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार जालंधर की मोबाइल विंग ने फर्जी फर्म बनाकर जी.एस.टी. रिफंड चोरी करने का बड़ा मामला पकड़ा है। मोबाइल विंग ने रेडीमेड कपड़ों को निर्यात करने वाली फर्म के स्टाक से भरा ट्रक पकड़ा था जिसके बाद संबंधित विभाग द्वारा जांच में तेजी लाई गई। 144 फर्मों पर एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड था लेकिन आधार कार्ड अलग-अलग पते पर थे। जी.एस.टी. विभाग के इंटेलीजेंस एंड प्रिवेंटिव यूनिट उन सभी के जी.एस.टी. रिफंड की भी जांच कर रही है जो इन फर्जी फर्मों के साथ व्यापार कर रही थी। विभाग की ओर से सभी तथ्यों पर गहराई से जांच कर रही है कि ये सारी फर्में किसकी शह पर चल रही थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here