...जब टोल प्लाजा के आसपास क्षेत्र को सील कर सेना व पुलिस ने चलाया सर्च आप्रेशन

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 09:02 AM (IST)

पठानकोट(शारदा):  सीमावर्ती क्षेत्र होने तथा दीपावली पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पंजाब पुलिस, स्वैट टीम व सेना की ओर से संयुक्त रूप से लदपालवां टोल प्लाजा के आसपास के क्षेत्र को एक दम से सील करते हुए आप्रेशन शुरू किया। यह सब देख राष्ट्रीय राज्य मार्ग के आसपास स्थित गांवों के लोगों में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर बाद टीम ने जब गांव में जाकर सर्च आप्रेशन की शुरूआत की तो उससे भय का माहौल उत्पन्न हो गया। काफी देर तक चले सर्च आप्रेशन के बाद पुलिस व सेना ने चुप्पी तोड़ते हुए सर्च अभियान को मॉक ड्रिल का हिस्सा बताया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस व सेना ने अत्याधुनिक हथियारों व आई.टी.से जुड़े सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग किया। 

ऐसी कार्रवाईयों से असामाजिक तत्तवों में पनपता है खौफः पुलिस व सेना की ओर से अचानक की गई यह मॉक ड्रिल सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण थी, क्योंकि पठानकोट एयरबेस पर पाक प्रायोजित हमलावारों द्वारा आतंकी हमला किया गया था और दीनानगर ने भी घातक हमला सहन किया है। जिसके चलते जिला पठानकोट आतंकियों की नजर में महत्वपूर्ण टारगेट है और सुरक्षा एजैंसियों की ओर से समय-समय पर जिले की सुरक्षा को लेकर इनपुट दी जाची है, जिसके बाद पुलिस की ओर से समय-समय पर सर्च अभियान चलाए जाते है. वहीं सर्च अभियान के बाद एस.पी. आप्रेशन हेमपुष्प व डी.एस.पी. आदित्य ने मॉक ड्रिल के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला पठानकोट पंजाब, हिमचल व जे.एंड. के. से जुड़ा होने के चलते सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है और अचानक से किए जाने वाले सर्च अभियान से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचता है जिससे वह आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में असमर्थ हो जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News