पंजाब की मौसमी सब्जियां तैयार, कम होगी महंगाई की मार

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 09:58 AM (IST)

जालंधर (वरुण): पंजाब में मौसमी सब्जियां तैयार होने पर जल्द ही सब्जियों के दामों में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे रसोई का बजट दोबारा से कम हो जाएगा। इससे पहले ज्यादातर बाहरी राज्यों की सब्जियां आती थी जिस कारण दाम काफी बढ़ गए। हालांकि गोभी का दाम गली मोहल्लों में 120 रुपए प्रति किलो पहुंच चुका है जिसका मकसूदां मंडी में थोक का दाम 50 से 60 रुपए है।

बताया जा रहा है कि जरूरत से कम बारिश होने के कारण पंजाब की फसलों से गोभी नहीं तैयार हो पाई और जो इस समय गोभी बिक रही है वो शिमला से आ रही है। आने वाले दिनों में गोभी के दाम बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा बैंगन, घीया, प्याज, आलू, टिंडे, जिमिकंद आदि के दामों में भी कुछ गिरावट देखने को मिली है।

मकसूदां सब्जी मंडी में थोक के दाम पर शिमला का मटर 70 से 80 रुपए प्रति किलो बिका। टमाटर 15 से 20 रुपए, प्याज 16 से 18 रुपए, पहाड़ी आलू थोक में 35 रुपए, 2708 नंबर आलू 22 रुपए और आम आलू 18 से 22 रुपए प्रति किलो बिका। भिंडी 15 से 20 रुपए प्रति किलो, अरबी 20 से 25, नींबू 65 रुपए, पहाड़ी खीरा 30 रुपए, चाइनीज खीरा 40 रुपए, देसी खीरा 15 रुपए, फ्रांसबिन 70 रुपए, शिमला का धनिया 180 रुपए, इंदौर का धनिया 140, मूली 25 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च 45, मशरूम 110 से 120, बंद गोभी 45, कांशी फल देसी 16 और पहाड़ी 30 रुपए, रामातोरी 30 रुपए, टिंडे 70 रुपए, बैंगन 15 से 20, पहाड़ी गाजर 40, आम गाजर 25 रुपए, घीया 25 से 30, कटहल 35 रुपए, जिमिकंद 25 से 30, पालक 30 रुपए, हरी मिर्च 35 से 40 रुपए, लहसन पहाड़ी 80 रुपए, देसी 40 से 50 रुपए, पुदीना 40 रुपए, अदरक 40 से 60 और सरसों का साग 40 रुपए प्रति किलो थोक में बिका।

हालांकि गली मोहल्लों में सब्जियों के रेत मंडी के थोक रेट से काफी ज्यादा हैं। अगर मंडी में सब्जियों के दाम कम भी होते है तो उसका फायदा कई दिनों बाद जाकर लोगों को पहुंचता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News