Punjab में गैंगस्टरों व पुलिस में Encounter मामला, दूसरा Gangster गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 09:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अमृतसर में आज पंजाब पुलिस ने खतरनाक गैंगस्टर लंडा हरिके के शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया है। डी.आई.जी. बॉर्डर रेंज के बीते दिनों ब्यास के पास सठयाला मंडी में एक आढ़तिए व पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में 3 शूटरों को गिरफ्तार किया था। डी.आई.जी. बार्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आतंकी लंडा हरिके के 3 शूटर गुरशरण, परवीन और पारस को गिरफ्तार किया था।

इस मामले में पुलिस ने जहां एक गैंगस्टर को मार गिराया वहीं दूसरा भागने में कामयाब हो गया था, जिसे पुलिस ने 6 घंटे के सर्च अभियान के दौरान काबू कर लिया है। गौरतलब है कि जब पुलिस गुरशरण और पारस को वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद करने के लिए लेकर आई तो उन्होंने छिपे हुए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर गुरशरण मारा गया जबकि दूसरा गैंगस्टर पारस नदी में कूदकर भागने में सफल हो गया था, जिसे काबू कर लिया गया है। 

बताया  जा रहा है कि मृतक गुरशरण से 9 एम.एम. का  ग्लॉक पिस्टल बरामद हुआ है, जिससे उसने पुलिस पर फायरिंग की थी, जबकि फरार गैंगस्टर पारस के पास भी ग्लॉक है। उन्होंने कहा कि मृतक गैंगस्टर रंगदारी और अन्य आपराधिक मामलों के अलावा कई हत्या के मामलों में भी शामिल था।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News