'आप' सरकार में बेबस जालंधर पुलिस, जालंधर के मौजूदा DCP नरेश डोगरा पर दर्ज की धारा 307

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 06:57 AM (IST)

जालंधरः दुकानदार की मामूली लड़ाई के बाद जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा से हुई डीसीपी नरेश डोगरा की मामूली कहासुनी के बाद मामले में नरेश डोगरा पर धारा 307 ओर SC एक्ट के अधीन पर्चा दर्ज किया गया है। 

सरकार के दबाव में पुलिस ने अपने ही DCP के खिलाफ कर दिया पर्चा
आप सरकार के आगे बोनी पड़ रही जालंधर पुलिस को अपने मौजूदा डीसीपी पर पर्चा दर्ज ही करना पड़ा। विवाद को सुलझाने एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के आफ़िस में नरेश डोगरा को बुलाकर वहां पर राजीनामे के दौरान नरेश डोगरा पर आरोप लगा कि उस आफ़िस में डोगरा ने मारपीट की और जाति सूचक शब्द कहे। 

आम आदमी पार्टी पार्टी के आगे ना तो डोगरा की चली नहीं अन्य पुलिस अधिकारियों की। हालत ये थी कि पुलिस को अपने डीसीपी पर पर्चा दर्ज करना पड़ा। नरेश डोगरा पर हत्या के प्रयास सहित SC एक्ट का मामला दर्ज किया गया। स्थिति ऐसी थी कि जालंधर पुलिस आम आदमी पार्टी के दबाव में अपने ही डीसीपी रैंक के अधिकारी पर मामला दर्ज करने में लगी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News