लाश की ऐसी हालत देख लोगों में फैली दहशत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 11:29 AM (IST)

अमृतसर (अवदेश): न्यू अमृतसर के इलाके में कच्चे रास्ते पर झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति की ख़ून के साथ लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की तरफ से लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक उक्त व्यक्ति का पहले तेजधार हथियारों के साथ कत्ल किया गया और बाद में उसे जलाने की कोशिश की गई है। 

वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मुताबिक फिलहाल कत्ल किए गए व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है और लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले पर गंभीरता के साथ जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News