हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 07:23 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी पंजाब के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने दावा किया कि आप का काफिला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी के तहत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट ए.पी.एस. राही और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य दलप्रीत सिंह बाथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर 'आप' के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बर्स्ट और अन्य नेता भी मौजूद थे।

मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ एडवोकेट का स्वागत करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि समाज के पढ़े-लिखे लोग पंजाब की राजनीति में बदलाव लाना चाहते हैं। लंबे समय से पंजाब को लूटने वाली पारंपरिक पार्टियों के चंगुल से राज्य को बचाने के लिए बड़ी संख्या में डॉक्टर, अधिकारी, शिक्षक और वकील आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। 

इस अवसर पर एडवोकेट एच.पी.एस. राही ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आम आदमी के लिए किए गए कार्यों से वकील समुदाय प्रभावित हुआ है, इसलिए उन्होंने 'आप' में शामिल होने का फैसला किया है। दलप्रीत सिंह बाथ ने कहा कि पंजाब के लोगों ने पारंपरिक पार्टियों से छुटकारा पाने के लिए इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का फैसला किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News