संदिग्ध हालत में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 04:13 PM (IST)

गुरदासपुर (जीत मठारू): पुलिस थाना भैनी मियां खां अधीन गांव फेरोचेची में 18 वर्षीय नौजवान की संदिग्ध हालत में लाश मिलने के बाद पुलिस ने 5 व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज किया है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौजवान तरुणप्रीत सिंह 3 मार्च को लापता हो गया था जिसकी काफी खोज की जा रही थी। बीती रात गांव नून्न नजदीक ड्रेन किनारे उसकी लाश मिली। पुलिस को दिए बयानों में सतनाम सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि उसका भाई सुखविन्दर सिंह इंगलैंड में रहता है जिसके परिवार की देखभाल वह करता है। उसके भतीजे तरुणप्रीत सिंह उर्फ तरन की कुछ दिन पहले गांव चक्क यकूब के कुछ लोगों के साथ कहा-सुनी हो गई थी। इस कारण विक्टर राजीनामा करवाने के बहाने तरुणप्रीत सिंह को साथ ले गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विक्टर ने सुखचैन सिंह, अमरजीत सिंह निवासी बुढ्ढाबाला, निर्मल सिंह और बलवान सिंह निवासी चक्क यकूब के साथ मिल कर तरुणप्रीत सिंह का कत्ल कर दिया और सबूट मिटाने के लिए उसकी लाश को छिपा दिया। पुलिस ने उक्त बयानों के आधार पर उक्त 5 व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here