कनाडा में रची गई थी पंजाब में वारदात की साजिश, मामले में हुए सनसनीखेज खुलासे
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 03:31 PM (IST)
मानसा (संदीप मित्तल) : शहर में पेस्टिसाइड दुकानदार पर गोलीबारी की साजिश कनाडा में बैठे कुछ लोगों की ओर से रची गई थी, जिसको लेकर मानसा पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया व कनाडा में बैठे 3 साज़िशकर्त्ताओं को नामज़द करने के साथ यहां हथियारों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि पेस्टिसाइड दुकानदार का बेटा कनाडा के सरी में पढ़ाई कर रहा है और वहां की एक छात्र यूनियन का उप प्रधान है। उसी को डराने और धमकाने के इरादे से मानसा में उसके पिता पर गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने विदेश में बैठे 3 लोगों को नामजद कर अब तक कुल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच कर दुकानदार सतीश कुमार नीटू पर गोलीबारी की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया।
उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर को नीटू पर मोटरसाइकिल सवार 2 हमलावर गोलियां चलाकर फरार हो गए थे। घटना के बाद गुरसाहिब सिंह निवासी नानकपुरा (रोपड़), रमनप्रीत सिंह निवासी पुखराली रामपुर व उनके साथी बलजिंदर सिंह निवासी चमकौर साहिब को गिरफ्तार किया कर 2 पिस्तौल और 8 कारतूस बरामद किए गए थे।
एस.एस.पी. ने बताया कि गुरसाहिब सिंह से पूछताछ के बाद मनजोत सिंह निवासी मसाणी जालंधर को गांव खानपुर से काबू किया और उससे 9 एम.एम. पिस्तौल, 32 बोर पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि दुकानदार के बेटे की कनाडा में छात्र संगठनों की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने से विरोधी गुट नाराज थे व चाहते थे कि वह छात्र राजनीति और चुनावों से पीछे हट जाए, जिससे गोलीबारी करवाई गई।
पुलिस ने साजिश में शामिल राजन भगत निवासी बटाला वर्तमान में कनाडा, शरणजीत सिंह औलख उर्फ शरण औलख निवासी गुरदासपुर वर्तमान में कनाडा, जसप्रीत सिंह उर्फ जस गिल निवासी लालोमाजरा वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया को नामजद किया। अब तक पुलिस ने गुरसाहिब सिंह, रमनप्रीत सिंह, बलजिंदर सिंह और मनजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी बाकी है।
एस.एस.पी. ने बताया कि मामले की जांच जारी है और उम्मीद है कि काबू आरोपियों से पूछताछ में कई और अहम खुलासे होंगे। वहीं बाकी नामज़द लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। दुकानदार पर हमले के पीछे कनाडा में छात्र संगठनों के 2 गुटों के बीच चल रही खींचतान को प्रमुख कारण माना जा रहा है। इसके चलते मानसा में दुकानदार पर फायरिंग करवाई गई, ताकि उसका बेटा डरकर छात्र राजनीति से दूर हो जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

