कुछ ही देर में होगा Chandigarh के सीरियल किलर की सजा पर फैसला, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 12:57 PM (IST)
चंडीगढ़ः एम.बी.ए. छात्रा की रेप कर हत्या मामले में जिला अदालत ने वीरवार को सीरियल किलर डड्डूमाजरा स्थित शाहपुर कालोनी निवासी मोनू कुमार को दोषी करार दिया है। इस दौरान छात्रा के माता-पिता कोर्ट रूप में मौजूद थे। अदालत दोषी मोनू को शुक्रवार को सजा सुनाएगी, जिसका फैसला कुछ ही देर में होने वाला है।
इस दौरान कोर्ट रूम में एस.एस.पी. भी मौजूद रहेंगी। छात्रा के माता-पिता ने अदालत के फैसले पर संतुष्टि जताई, लेकिन सजा का इंतजार करने की बात कही है। आरोपी 2 बेटियों का पिता है और टैक्सी चलाता है। 7वीं कक्षा तक पढ़ा मोनू पिछले 14 सालों से गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था। उसने आधार कार्ड भी नहीं बनवाया था, जिससे उसे दोनों हत्याओं से जोड़ा जा सके।
जांचकर्त्ताओं ने बताया कि मोनू टैक्सी चालक था इसलिए ज्यादातर शहर के बाहर ही रहता था। 2 बेटियां होने के कारण वह 2011 से बेटियों और पत्नी से अलग रह रहा था। 2010 में सैक्टर-38 निवासी एम.बी.ए. छात्रा का शव लहूलुहान हालत में घर से थोड़ी दूर करण टैक्सी स्टैंड के पास मिला था। साथ में एक्टिवा खड़ी थी। सैक्टर-39 थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। हत्या की जांच चंडीगढ़ पुलिस के थाने के आलावा कई सैल के पास ट्रांसफर की गई थी लेकिन पुलिस हत्यारे को पकड़ नहीं सकी थी।

