Punjab : सेवा केंद्र अब 12 घंटे रहेगा खुला, जानें क्या रहेगी Timing
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 12:42 PM (IST)

मालेरकोटला (भूपेश, जहूर) : लोगों की सुविधा और सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, स्थानीय रायकोट रोड स्थित सेवा केंद्र के कार्य समय में वृद्धि की गई है। अब यह सेवा केंद्र आज (11 जुलाई) से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लगातार 12 घंटे खुला रहेगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त (जनरल) गुरमीत कुमार बंसल ने बताया कि आम लोगों की राय और उनकी दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिन लोगों को पहले काम या अन्य कारणों से दिन में सेवा केंद्र आने में परेशानी होती थी, वे अब सुबह या शाम को भी अपना काम करवा सकेंगे।
सहायक आयुक्त ने बताया कि सेवा केंद्रों पर आने वाले नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते अधिकारी कार्य समय बढ़ाकर इन सेवाओं तक पहुंच करें और भी आसान और सुविधाजनक बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जन-केंद्रित सरकार की नीति के तहत, सरकार हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती है कि लोगों को उनके घर के पास और कम समय में उचित सेवाएं मिलें।
आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, पैंशन संबंधी सेवाएं, आयुष्मान कार्ड आदि कई सरकारी सेवाएं सेवा केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं। अब नए शैड्यूल के अनुसार, लोग अपने कार्य समय के बाद भी इन सेवाओं का आसानी से लाभ उठा सकेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here