Breaking: श्री दरबार साहिब लंगर हाल के कड़ाहे में गिरने वाले सेवादार की मौ''त

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 11:29 AM (IST)

अमृतसर (सरबजीत): सचखंड श्री दरबार साहिब के लंगर हॉल में कड़ाहे में गिरने वाले सेवादार की मौत हो गई है। 1-2 अगस्त की रात को सेवा करते समय सेवादार का पैर फिसलने के कारण वहउबलते आलू वाले कड़ाहे में गिर गए थे जिसके बाद उन्हें अमृतसर के वल्ला स्थित श्री गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 8 दिन तक चले इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक सेवादार बलबीर सिंह निवासी धालीवाल गुरदासपुर का रहने वाला था। वह पिछले दस साल से श्री हरमंदिर साहिब में सेवा के लिए आ रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

सेवा कर रहे सेवादार ने बताया कि आलू उबालते समय कड़ाहे में झाग नजर आती है जिसे साफ किया जाता है। बलबीर  सिंह भी उसी झाग को साफ कर रहा था। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह सीधे कड़ाहे में जा गिरे जिससे उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया।

इस बीच सेवादारों ने उन्हें तुरंत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तहत चलने वाले श्री गुरु रामदास जी अस्पताल वल्ला में भर्ती कराया। इलाज का पूरा खर्च भी रुपये भी एस.जी.पी.सी.  द्वारा उठाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनका शरीर 70 फीसदी जल चुका था जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। जहां 8 दिन तक चले इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News