सात साल के बच्चे की करंट लगने से मौ'त, परिजनों ने की अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 05:42 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के मानसा से एक बच्चे की करंट लगने से मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक बच्चा परिवार का इकलौती बेटा था। परिवार वालों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और मुआवजे की भी मांग की है। 

जानकारी के अनुसार मानसा के नजदीक डेरा बाबा भाई गुरदास के पास परिवार का सात साल का बच्चा खेलते-खेलते बिजली के पोल की नंगी तारों से लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है कि शादी के 8 साल बाद बच्चे का जन्म हुआ था। परिवार वालों ने कहा कि कई बार विभाग की नंगी तारों के बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन किसी ने कभी भी कोई ध्यान नहीं दिया। 

मौके पर पहुंचे विधायक विजय सिंगला ने परिवार वालों को हौंसला दिया और कहा कि इस मामले को मानसा की नगर कौंसिल द्वारा 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News