Punjab में दिल दहला देने वाला हादसा! बस–कैंटर की टक्कर में कई मौतें, दर्जनों घायल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:16 PM (IST)

फाजिल्का (सुखविंदर) : फाजिल्का के गांव टाहलीवाला बोदला के नज़दीक देर शाम बस और कैंटर के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक सवारियां घायल हुई हैं।

जैसे ही सड़क हादसे की जानकारी मिली, आसपास के गांवों के लोग और राहगीर तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। अभी भी लोगों द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। इस दौरान पंजाब पुलिस, एम्बुलेंस और कई निजी वाहन भी मौके पर पहुंचे और घायलों को फाजिल्का के सरकारी व निजी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।

फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि कैंटर चालक और बस चालक को काफी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला गया।

एक महिला, जो उपचाराधीन है, ने बताया कि वे रोज़ी-रोटी कमाने के लिए रोजाना जाती हैं। जब वे बस से वापस लौट रही थीं तभी अचानक बस और कैंटर की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वे गिर पड़ीं। हादसे के बाद देखा कि दृश्य बहुत भयावह था। खबर लिखे जाने तक राहत कार्य जारी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News