सीवरेज से गार निकालते समय बिगड़ी सीवरमैन की तबीयत,मौत
punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 08:57 AM (IST)

अमृतसर (रमन): नगर निगम के अधीन मोहल्ला सुधार कमेटी के तहत काम करते सीवरमैन जागीर सिंह की सीवेर गैस चढ़ने से मौत हो गई। वह वार्ड नंबर 7 जोन नंबर 6 में कमेटी के अधीन काम करता था । मंगलवार को दोपहर 1 बजे वह बिना सेफ्टी बेल्ट पहने अपने साथियों बिट्टू एवं जसपाल के साथ सीवरेज की बाल्टियों से गार निकाल रहा था। इस दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी गई, इस पर तुरंत उसे घर ले जाया गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। अधिकारियों से मिलकर पुलिस कार्रवाई करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस दौरान सीवरेज यूनियन के दीपक गिल, गौरव कुमार, विक्की, अनिल भट्टी, विकास, संजय खोसला, विशू खोसला व मृतक के भतीजे राजविंदर सिंह आदि ने निगम अधिकारियों से बैठक की व कहा कि निगम के किसी अधिकारी ने उसकी मौत पर जांच नहीं व न ही परिवार का हाल पूछा।
उन्होंने कहा कि जब कोई वी.आई.पी. आए तो सीवरमैनों को मैनहोलों में सफाई करने उतार दिया जाता है और किसी की मौत हो जाए तो पूछा तक नहीं जाता। जागीर 18 साल से निगम में अपनी सेवाएं दे रहा था और घर में अकेला कमाने वाला था। इसलिए तरस के आधार पर उसके परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए।