मां-बेटी के रिश्ते हुए तार-तार: नाबालिग लड़की को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेला

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 09:14 AM (IST)

अमृतसर (बौबी): मां अपने बच्चों के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तत्पर रहती है और बच्चे भी मां को भगवान का रूप मानते हैं मगर कलियुग के इस दौर में एक कलियुगी मां ने मां-बेटी के रिश्ते को तार-तार कर दिया। 

सिसकियां भरते हुए नाबालिगा ने अपनी ही मां के विरुद्ध वेश्यावृत्ति का धंधा करवाने का आरोप लगाते हुए थाना ‘बी’ डिवीजन की पुलिस को शिकायत की है। महिला पुलिस ने गहनता से जांच करने के उपरांत लड़की की मां, उसकी बड़ी बहन व एक लड़के के विरुद्ध दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट व साजिश का मामला दर्ज किया है।

नाबालिगा ने बताया कि उसकी मां व बड़ी बहन पैसों के लालच में आकर उसे वेश्यावृत्ति का धंधा करने के लिए मजबूर करती हैं और शहर के विभिन्न होटलों में उसे लेकर जाती हैं। पुलिस को दी शिकायत में नाबालिगा ने यह भी बताया कि इस धंधे में मेरी मां ने मेरी बड़ी बहन को भी शामिल किया है। उसकी मां व बड़ी बहन उसे बड़े होटलों में रात गुजारने के लिए भेजते व उसके बदले में हजारों रुपए वसूलते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News