लुधियाना की सड़कों पर दौड़ रहा हाई-प्रोफाइल शीमेल सैक्स रैकेट (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 04:10 PM (IST)
लुधियाना(ऋषि): अगर आपका बच्चा 15 से 25 साल का है तो उसका ध्यान रखें कि रात के समय वह कहां जा रहा है और देर रात तक बाहर कहां घूम रहा है, क्योंकि खुद को शीमेल बताने वाले गैंग की तरफ से महानगर की सड़कों पर हाई-प्रोफाइल तरीके से सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जो टीनएजर को अपना सॉफ्ट टारगेट बना रहे हैं। ‘पंजाब केसरी’ टीम की तरफ से देर रात फिरोजपुर रोड पर इस रैकेट के सदस्यों का स्टिंग आप्रेशन किया गया जिसमें सामने आया कि रैकेट की तरफ से युवाओं को अनोखे ढंग से आकर्षित करने के लिए इशारा कर अपने पास बुलाकर चंद मिनटों की बातों में मुखमैथुन करने के साथ-साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए तैयार कर लिया जाता है और बाद में वीडियो बना ब्लैकमेल कर मुंहमांगी रकम वसूली जा रही है। शीमेल के साथ शारीरिक संबंध बनाने से जहां एक तरफ युवा फिजीकली कमजोर हो रहे हैं, वहीं चाहकर भी इनके चुंगल से बाहर नहीं आ पा रहे। सरेआम चल रहे इस रैकेट की तरफ कमिश्नरेट पुलिस का ध्यान नहीं जा रहा है। इसी बात का फायदा उठाकर अब तक कई युवाओं को निगला जा चुका है। बदनामी के डर से युवा किसी से बात तक नहीं करते और दिन-प्रतिदिन बेखौफ होकर इनकी तरफ से अपने रैकेट के सदस्यों की गिनती बढ़ाई जा रही है। अगर जल्द विभाग की तरफ से इस रैकेट पर नकेल न कसी गई तो वह दिन दूर नहीं जब सूरज ढलते ही महानगर के प्रत्येक चौराहे पर इन्हें देखा जाएगा।
रात 11 से 3 बजे तक ढूंढते हैं शिकार
शीमेल रात 11 से 3 बजे तक फिरोजपुर रोड पर मौजूद रहते हैं और अपना शिकार ढूंढते हैं। नए युवाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए चौराहों और सिगरेट-पान की दुकानों के पास जाकर खड़े होते हैं जहां युवाओं का हर समय आना-जाना लगा रहता है। जब कोई युवा इनसे संपर्क साधता है तो शीमेल अपने एक्टिवा पर सवार होकर जाते हैं और ग्राहक इनके पीछे अपने वाहन पर आते हैं। अगर ग्राहक को इनकी जगह पर जाने में डर लगे तो यह सड़क किनारे कार लगाकर उसे संतुष्ट करने को तैयार हो जाते हैं।
विश्वास होने पर देते हैं मोबाइल नंबर
जब कोई इन्हें एक-दो बार से ज्यादा बार मिल लेता है और इन्हें विश्वास हो जाता है कि अब यह इनके जाल में फंस गया है तो उसे अपना मोबाइल नंबर दे देते हैं जिसके बाद ज्यादातर मोबाइल के माध्यम से ही बात कर समय और स्थान बताते हैं तथा उन्हें विश्वास में लेकर वीडियो बना लेते हैं।
डिमांड के हिसाब से आते हैं सदस्य
रैकेट के सभी सदस्य रोड पर अलग-अलग जगह पर खड़े होते हैं। अगर एक शीमेल किसी को पसंद न आए तो वह चंद मिनटों में अपने साथी को वहीं पर बुला लेते हैं। इतना ही नहीं डिमांड के हिसाब से 5 से 10 शीमेल को एक समय पर इकट्ठा करने को भी तैयार हो जाते हैं।
अपनी गारंटी पर लेकर जाते हैं पार्क में
फिरोजपुर रोड पर मिलने वाले शीमेल नए आए ग्राहक को नगर निगम जोन-डी के पास स्थित एक सुनसान पार्क में लेकर जाते हैं और वहां पर पुलिस के न आने की गारंटी तक दी जाती है। पार्क में ही ग्राहक की डिमांड के हिसाब से उसे संतुष्ट किया जाता है। अगली बार वह ग्राहक की मर्जी के स्थान पर भी चलने को तैयार हो जाते हैं जिसके अलग से चार्ज वसूले जाते हैं।
एक के बाद एक दोस्त आ रहे चपेट में
शीमेल पहले एक टीनएजर को अपने जाल में फंसाते हैं और बाद में उसी के माध्यम से उसके ग्रुुप के सभी दोस्तों को मिलते हैं। युवाओं को भी वे ऐसे ही अपना शिकार बनाते है। बाद में रात की बजाय दिन में भी उन्हें मिलने लगते हैं।
प्रवासी भी हो रहे शिकार
पैसे कमाने के लिए पंजाब के बाहरी इलाकों से आकर यहां अकेले रह रहे ज्यादातर प्रवासी भी इस रैकेट का शिकार हो रहे हैं जो पहले इनके पास तो चले जाते हैं लेकिन बाद में इनसे दूर नहीं जा सकते। इस रैकेट के पास तेजधार हथियार भी होते हैं जिसका जरूरत पडऩे पर प्रयोग तक कर सकते हैं।
HIV का बढ़ रहा खतरा
वहीं सिविल अस्पताल के डाक्टर मिलन वर्मा (सर्जन) का कहना है कि एक समय में कई युवाओं के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से एच.आई.वी. की बीमारी भी तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि ज्यादातर ग्राहकों के पास कंडोम तक नहीं होता और यह संबंध बनाने को तैयार हो जाते हैं।असुरक्षित व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से एच.आई.वी. (एड्स), हैपेटाइटिस (काला पीलिया) और गनोरियां जैसी कई अन्य गंभीर बीमारियों का संक्रमण होता है। ऐसा करना जानलेवा भी हो सकता है।

