SGPC के कर्मचारी की घटिया करतूत, रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 03:44 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): श्री हरिमन्दिर साहिब में आने वाली संगत को अपना निशाना बना कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एस.जी.पी.सी. के एक कर्मचारी को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस मुताबिक राजिन्दर सिंह नाम का यह सेवक गुरुद्वारा पिपली साहिब में सेवा करता था जो अपने गिरोह के साथ श्री दरबार साहिब पहुंचा और गुरूघर के सरोवर में स्नान कर रहे बैंक के रिटायर्ड मैनेजर का पर्स चोरी करने लगा, जिसको मौके पर मौजूद सेवकों और संगतों की तरफ से रंगे हाथों काबू कर लिया गया, जिसके बाद इस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
 Image result for एसजीपीसी
गौरतलब है कि इससे पहले राजिन्दर सिंह श्री हरिमन्दिर साहिब में ही बतौर सेवक काम करता था, जहां संगत का सामान चोरी करते उसे काबू कर लिया गया और नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। इस घटना के कुछ समय बीत जाने के बाद उसे फिर बहाल कर दिया गया परन्तु उसे श्री हरिमन्दर साहिब की जगह गुरुद्वारा श्री पिपली साहिब में बतौर सेवक तैनात कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस की तरफ से राजिन्दर सिंह को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News