SGPC का नौ अरब 81 करोड़ का वार्षिक बजट पास

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 06:03 PM (IST)

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने आज साल 2020-21 के लिए नौ अरब 81 करोड़ 94 लाख 80 हजार पांच सौ रुपए का बजट पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। कोरोना वायरस ‘कोविड-19' के कारण आज पेश किया गया बजट गत वर्ष के मुकाबले 18.51 प्रतिशत कम है। 

एसजीपीसी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल की अध्यक्षता में हुई बजट सभा में महासचिव हरजिंदर सिंह धामी की ओर से पेश किए गए बजट को उपस्थित सदस्यों ने जयकारों की गूंज से पास कर दिया। बजट में जनरल बोर्ड फंड के लिए 57 करोड़ रुपए, ट्रस्ट फंड के लिए 37 करोड़ 61 लाख रुपए, विद्या फंड 28 करोड़ 44 लाख रुपए, धर्म प्रचार समिति के लिए 58 करोड़ रुपए, प्रिंटिंग प्रेसों के लिए आठ करोड़ दो लाख रुपए, शैक्षणिक अदारों के लिए दो अरब 15 करोड़ रुपए, शिक्षा निदेशालय के लिए 87 लाख 80 हजार 500 रुपए, गुरुद्वारा साहिबान सेक्शन-85 के लिए पांच अरब 77 करोड़ रुपए रखे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News