श्री ननकाना साहिब यात्रा रोकने पर SGPC का केंद्र सरकार पर तीखा हमला
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:27 PM (IST)
अमृतसर : केंद्र सरकार ने इस साल नवंबर में गुरु नानक देव जी की जयंती के मौके पर प्रस्तावित ननकाना साहिब (पाकिस्तान) तीर्थ यात्रा को सुरक्षा कारणों से अनुमति देने से इनकार कर दिया है। गृह मंत्रालय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को पत्र लिखकर बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव की वजह से इस समय श्रद्धालुओं की यात्रा पर सुरक्षा को खतरा है, इसलिए तीर्थयात्रा संभव नहीं है।
इस फैसले पर SGPC ने कड़ा विरोध जताया है। SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यह सिखों की धार्मिक भावनाओं का अपमान है। उन्होंने पूछा कि जब क्रिकेट मैचों के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते बनाए जा सकते हैं, तो श्रद्धालुओं को अपने पवित्र स्थलों पर जाने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही। SGPC ने केंद्र सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने और श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में आयोजित गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती समारोह में शामिल होने की अनुमति देने की मांग की है।
पिछले वर्षों में भी विशेष अवसरों पर सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान की तीर्थ स्थलों की यात्रा की अनुमति दी जाती रही है, इसलिए इस बार भी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए अनुमति दी जानी चाहिए, SGPC ने यह आग्रह किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

