एस.जी.पी.सी. फिर विवादों में, गोल्डन टैम्पल के म्यूजियम में ये तस्वीर लगाने पर भड़का मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 04:59 PM (IST)

अमृतसर : एस.जी.पी.सी. ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। श्री दरबार साहिब के म्यूजियम में पंजाब के पूर्व सी.एम. बेअंत सिंह की हत्या करने वाले दिलावर सिंह बब्बर की तस्वीर लगाने से हिंदू संगठनों द्वारा जहां इसका विरोध किया जा रहा है, वहीं इस मामले को लेकर रोष बढ़ गया है। क्योंकि यह वही शख्स है, जिसने ह्यूमन बम बनकर इस घटना को अंजाम दिया था। म्यूजियम में यह तस्वीर अभी हाल ही में लगाई गई है, जिसके बाद मामला भड़क उठा है। एक तरफ जहां सिख रेडिकल ग्रुप ने दिलावर सिंह को शहीद का दर्जा दिया है, वहीं दूसरी तरफ हिंदू संगठनों में इसे लेकर रोष है। 

वहीं इस मामले पर SGPC अध्यक्ष एच.एस. धामी ने कहा कि दिलावर सिंह बब्बर 1995 में शहीद हुए। उन्होंने कहा कि सन 2012 में अकाल तख्त पर अमर शहीद का दर्जा दिया गया था, जिसके 10 साल बाद, अब दिलावर सिंह की तस्वीर इस म्यूजियम में लगाई गई है। बता दें कि पंजाब पुलिस में तैनात दिलावर सिंह बब्बर ने 31 अगस्त 1995 को ह्यूमन बॉम्बर बनकर पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को उनकी बुलेटप्रूफ कार के साथ उड़ा दिया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News