शाहकोट उपचुनाव: 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 09:56 PM (IST)

चंडीगढ़: शाहकोट विधानसभा उप चुनाव में नाम वापस लेने के बाद कुल तेरह उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 14 मई थी। 

 

मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने यहां बताया कि कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी, शिरोमणि अकाली दल के नायब सिंह कोहाड़, आम आदमी पार्टी के रत्न सिंह, बहुजन समाज पार्टी (आंबेदकर) के सतनाम सिंह, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) सिमरनजीत सिंह मान के सुलक्खण सिंह, डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के परमजोत, सतपाल सिंह, कश्मीर सिंह, गुरमीत सिंह, नायब सिंह, मनोहर लाल, मलकीत सिंह और राजेश कुमार निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलाट कर दिए गए हैं। मतदान 28 मई को होगा तथा 31 मई को मतगणना होगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News