विद्यार्थियों की शर्मनाक करतूत, Online Class दौरान अध्यापकों को भेजे अश्लील मैसेज
punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 01:41 PM (IST)

गुरुहरसहाए(सुनील विक्की): सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल जीवां अराई की ओर से मिली शिकायत के आधार पर थाना गुरुहरसहाए की पुलिस ने एक युवक और कुछ शरारती तत्वों ते खिलाफ, स्कूल अध्यापक को अश्लील मेसेज भेजने, ऑनलाइन कक्षा का माहौल खराब करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाए के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर जसवरिंदर सिंह ने बताया कि स्कूल ने शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा स्कूल स्टाफ को अश्लील मेसेज भेजे जा रहे हैं। इतना ही नहीं जब बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जातीं हैं तो शरारती तत्वों द्वारा फेक आई.डी. बना कर पढ़ाई में रुकावटें पैदा की जातीं हैं और अश्लील हरकतें की जाती हैं। इस कारण लेडीज टीचर्स को कक्षाएं बीच में ही छोड़नी पड़ती हैं। इसके इलावा शरारती तत्वों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बना कर महिला स्टाफ और लड़कियों को जबरदस्ती शामिल कर परेशान किया जा रहा है। इस सबसे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है। इन शरारती तत्वों में एक सन्दीप कुमार पुत्र लाल सिंह निवासी कुतबगढ़ भाटा नाम का युवक भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here