पेड़ से बांधकर दलित के साथ की शर्मनाक हरकत, पिटाई कर गुप्तांगों पर किया प्रहार
punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 12:05 PM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर देहात के अंतर्गत आते अकबरपुर क्षेत्र के एक गांव में एक दलित को न सिर्फ पेड़ से बांधकर पीटा गया, बल्कि उसे अमानवीय यातनाएं भी दी गईं, इसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने चेयरमैन के आदेशों पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर तुरंत जवाब मांगा है।
सोशल मीडिया (ट्विटर) के माध्यम से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को मिली शिकायत अनुसार जिला कानपुर देहात के रहने वाले एक दलित युवा को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की गई तथा उसके गुप्तांगों पर डंडे से चोटें पहुंचाई गई।
आयोग को प्राप्त सूचना के अनुसार अकबरपुर क्षेत्र के एक गांव में युवती से मिलने पहुंचे प्रेमी को स्वजन व ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे पेड़ से बांध दिया और डंडे से जमकर मारा, साथ ही तख्त पर लेटाकर पीटा। डंडे से उसके गुप्तांग पर वार किया गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश पुलिस के डी.जी.पी. एवं कानपुर देहात के डी.एम. व एस.एस.पी. को नोटिस जारी किया है। आरोपों/मामले में जांच कर एक्शन टेकन रिपोर्ट आयोग के समक्ष तुरंत फैक्स द्वारा या फिर ई-मेल द्वारा भेजने का निर्देश दिया गया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here