Punjab : प्रताप बाजवा के बाद राजा वडिंग के तीखे बयान, CM पर साधा निशाना
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 10:53 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आज बठिंडा के दौरे पर पहुंचे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने प्रताप सिंह बाजवा के बयानों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी सरकार पर तीखे हमले बोले। राजा बडिंग जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजन गर्ग के साथ पार्षद बलजिंदर ठेकेदार के घर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस के सभी पार्षदों के साथ मुलाकात कर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कहा। प्रताप सिंह बाजवा के बयानों का समर्थन राजा वड़िंग ने प्रताप सिंह बाजवा द्वारा राज्य में बढ़ रही असुरक्षा और बम ब्लास्ट की घटनाओं को लेकर दिए गए बयानों को पूरी तरह सही बताया। उन्होंने कहा कि बाजवा के बयान हवा में नहीं बल्कि इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि खुद आईबी की रिपोर्ट में हिंदू नेताओं पर हमले की आशंका जताई गई थी और मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला भी हो चुका है, इसके बावजूद इंटेलिजेंस विभाग सतर्क नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री पर सीधा हमला राजा वड़िंग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वे विपक्षी नेताओं को धमकाने की बजाय अपने खुफिया विभाग की नाकामी पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले ही 18 बम ब्लास्ट हो चुके हैं और अगर सरकार ने अब भी सतर्कता नहीं दिखाई, तो हालात और भी खराब हो सकते हैं। मूसेवाला मामले को लेकर सवाल राजा वड़िंग ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटाने और फिर उनके हत्या हो जाने पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आज तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। सुखबीर बादल पर कटाक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा सरकार बनाने के दावे पर तंज कसते हुए वड़िंग ने कहा, “छोड़ो यार, 25 साल राज करने का सपना देखा था, अब वो बीत चुका है। इनके पास अब कुछ नहीं बचा है।”
वड़िंग ने विदेश में बैठे गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर करवाए गए हमले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि पन्नू को पंजाब लाकर कानून के अनुसार सख्त सज़ा दी जाए, ना कि विपक्षी नेताओं को धमकाया जाए। स्थानीय कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी इस मौके पर उनके साथ जिलाध्यक्ष शहरी राजन गर्ग, बलजिंदर सिंह ठेकेदार, टहल सिंह संधू, अशोक कुमार अरण वधावण, हरविंदर लड्डू, बलवंत राय नाथ, एमसी मलकीत गिल, एमसी गुरप्रीत बंटी, एमसी कमलजीत भंगू, एमसी सुखदेव सुखा और रुपिंदर बिंद्रा समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।